Backlink क्या है और Backlink कितने Type के होते है?

आज में आपको बताने वाला हूँ की backlink क्या होता है इसके फायदे क्या है और backlink कितने type के होते है। चलो अब backlink की बात करते है सबसे पहले backlink क्या है जब कोई हमारे website या blog का link अपने website पर देता है उसे हम Backlink कहते है आसान शब्दो में कहे तो आपने एक blog बनाया है और आपके दोस्त ने भी एक blog बनाया है और अगर आपके दोस्त ने आपके blog या वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट के साथ लिक कर देता है उससे आपको एक link मिल जायेगा। उसे हम backlink कहते है। अब बात करते है backlink के कितने type होते है

Backlink दो प्रकार के होते है ?

1. Do-Follow Backlink
2. No-Follow  Backlink

Do-Follow Backlink

Do-Follow backlinks वो backlinks होती है जिन्हे Google Considered करता है Do-Follow backlinks वो link होते है जिनकी मदद से आप अपनी website को Google, bing, yahoo किसी भी Search Engine में top position पर ला सकते हो और Do-Follow backlinks से आप अपनी website की Domain Authority भी improve कर सकते हो और आपकी Website का SEO भी Improve होगा। Do-Follow backlinks को link Juice भी कहते है क्योकि यह भारी मात्रा मैं आपको link provide करते है depend करता है की आपकी वेबसाइट का लिंक किसी अच्छी साइट पर बने ।

Broken link क्या है? Broken link को वेबसाइट से कैसे हटाएँ


No-Follow Backlinks

No-Follow Backlinksसे सिर्फ आपको Backlink बनाने से ट्रैफिक मिलेगा और कोई visitors लिंक पर क्लिक करके आपकी website पर आसानी से जा सकेगा और आपकी post को Search Engine का Robot Index करते time ignore कर देगा और गूगल से भी आपको कोई value नहीं मिलेगी।

आपकी Website या Blog में Dofollow और Nofollow दोनों link का होना जरुरी है आपकी वेबसाइट के लिए दोनों तरह के link बनाना जरुरी है ।

Backlink भी अलग अलग तरीके के होते है जैसे की :- ( Backlinks are also of different types such as:-)

1. High Quality Backlinks

High Domain Authority वाली Sites से जो बैकलिंक मिलेगा उसे High Quality का Backlink कहा जाता है ।

2. Low Quality Backlinks

Low Domain Authority वाली Sites से जो बैकलिंक मिलेगा उसे Low Quality का Backlink कहा जाता है ।

3. Internal Link

अपनी वेबसाइट का link अपनी ही वेबसाइट पर हो उसे Internal Link कहा जाता है।

4. External Link

हमारी वेबसाइट का link दूसरी के वेबसाइट पर Link हो उसे External Link या Outbound link कहा जाता है।

Keyword क्या है ? Keyword Research कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *