Blogging क्या है? Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

इस पोस्ट हम बात करेंगे की Blogging क्या है और Blogging कैसे करे और Blogging से पैसे कैसे कमाए। Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग अपनी जानकारी को इंटरनेट के मदद से लोगो तक आसानी पहुंचाते है। आज हर Language मैं इंटरनेट पर Blog मौजूद हैं। Blogging का मतलब होता है अपने ब्लॉग पर Daily Basic पर नए -नए Article (Unique Article ) Publish करना। अगर आपको किसी एक विषय की अच्छी खासी जानकारी है तो आप उस जानकारी को अपने Blog के माध्यम से इंटरनेट पर डाल सकते है और आप Blog को लोगो के साथ शेयर कर सकते हो किसी भी Topic पर जानकारी लिखकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डालने को Blogging कहा जाता है।

Blogging कितने प्रकार की होती है।

Blogging दो प्रकार की होती है- एक Events Blogging और दूसरा Permanent Blogging

1- Events Blogging

Event Blogging वो Blogging होती है जो किसी Event के ऊपर लिखी जाती है जैसे की मान लीजिए की दीपावली चल रही है और किसी ने दीपावली के ऊपर Blog Publish कर दिया तो उसे Event Blogging कहा जाता है।

2- Permanent Blogging

जो Blogging लम्बे समय के लिए या फिर किसी एक Topic पर Permament किया जाता है उसे Permanent Blogging कहा जाता है ।

Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

1- Google AdSense और Ad Monitization से पैसे कमाए।

वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत से Ad Network मिल जायगे इस्तेमाल करने के लिए। लेकिन आपको एक अच्छा Ad Network करना चाहिए। जो सही समय पर आपको Payment करो। मेरे हिसाब से दो Ad Network बहुत ज्यादा Popular है

  • Google AdSense
  • Media.net

जिनका इस्तेमाल आप अपने blog पर कर सकते हो । यह Ad आपके Article के हिसाब से दिखायेगा। अगर आपको इस Add का इस्तेमाल करना हैं। तो आपको Add Approval के लिए Apply करना होगा। अगर आपको Approval मिल जाता है तो ट्रैफिक के हिसाब से पैसा कमा सकते हो।

2- Affiliate Marketing से पैसा कमाए ।

Affiliate Marketing को आज के मैं बहुत ज्यादा पसंद की जाती है Affiliate Marketing से पैसे कमाने मै ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है आपको सिर्फ Affilate Link को अपने Blog और Social Media पर Share करना पड़ता है अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा Post की Affilate लिंक से Product खरीदता है तो आपको Commision मिलेगा। यहां पर आपको Affiliate Marketing के लिंक दिए हुए है आप इस लिंक से Join करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे की – Amazon Affiliate

3- Sponsored Post से पैसे कमाए।

Sponsored Post एक तरह के का विज्ञापन है। इसमें कोई भी Company आपको सीधे Product पर Review लिखने के पैसे देती है। जैसे कि आप Affiliate Marketing मैं Review करते हो। तो आपको Product बिकने पर पैसा मिलेगा। अगर आपके पास अपना Blog है और ट्रैफिक आता है और आपका Blog High Quality का है तो आपको अपने ब्लॉग पर एक Review लिखने के अच्छे खासे पैसे मिल सकते है इस का मतलब। ये होता है की आप Sponsor पोस्ट अच्छा पैसा कमा सकते हो ।

4- Sponsored Social Media Post से पैसे कमाए।

आप Sponsored Social Media Post से भी पैसे कमा सकते हो लेकिन Sponsored Social Media Post से पैसे कमाने के लिए आपकी अच्छी Fan Following होनी चहिए। तभी आप आसानी से पैसे कमा सकते हो क्यों कई ऐसे ब्रांड है जो आपको Sponsored Post के लिए पैसे दे सकते है।

5- Guest Post से पैसे कमाए।

अब बात करते है की हम Guest Post से पैसे कमाय। अगर आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप Guest Post से अच्छा खासा पैसा सकते हो लेकिन Guest Post से पैसा कमाने के लिए आपके Blog की Authority अच्छी होनी चाइये। जब आपकी Blog की Authority अच्छी होगी तो दूसरे Blogger आपसे Contact कर सकते है और Guest पोस्ट के आपसे पूछेंगे। आमतौर Guest Post Use Backlink पाने के लिए करते है। आप Guest Posting के लिए पैसे भी ले सकते है अगर आपकी ब्लॉग Authority अच्छी है तो Guest Post का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी Comapny अपने Product को प्रमोट करने के लिए आपसे Contact कर सकते है।

आपने क्या सीखा।

में उम्मीद करता हु की आपको जो समझाया वो अच्छी तरह से आपको समझ मै आ गया होगा की Bloging से पैसे कैसे कमाए और ब्लागिंग से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं। अगर आपको कुछ समझने मैं कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप मुझे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर अपनी राय जरूर साझा करे। धन्यवाद्।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *