Content Writing क्या है ? Content Writing से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम Content Writing के बारे मै बात करे के Content Writing क्या है ? और Content Writing से पैसे कैसे कमाये ? अब हम बात करते है Content Writing क्या है ? Content का मतलब ( Article )और Writing का मतलब लिखना होता है।  जो Content Text Format में होता है उस Content को Text Content कहा जाता हैं और Text Content को सही से बनाना Content Writing कहलाती है. जो Person Content Writing करते हैं उसको Content Writer कहा जाता है।

Content Writing करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन Content Writing करना कोई ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है आप जितना अधिक Content लिखोगे  उतनी ही ज्यादा आपकी Content लिखने की Skill Improve होती चली जाएगी और आप Content Writing को बिलकुल बारीकी से सिख पाओगे।

Content Writing लिखने के कुछ Importants Points होते है जिसकी मदद से आप एक अच्छा Content लिख सकते हो और Readers के साथ अच्छी तरह से Connect हो सकते है। Content Writing के Importants Points इस प्रकार से है।

1 – Content Writer बनने के लिए Language Knowledge होना जरुरी है

Content Writer को Language का अच्छा Knowledge होना चहिये। एक हिन्दी Content Writer को हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चहिये और एक English Content Writer को English की अच्छी Knowledge होनी चहिये। वैसे भी आजकल English  बहुत अधिक प्रयोग में लायी जाती है क्यों की जो Content English में लिखे होते है वह Content User Friendly होते है और Readers को Content पढ़ने मै मजा आता है।


2 – Content Writer को Topic कीअच्छी Knowledge होना चाहिए

आप जिस Topic पर Content लिखना चाहते हो आपको उस Topic की अच्छी Knowledge होनी चाइये तभी आप एक अच्छा Content लिख पाओगे और अगर आप अपने Readers को सही जानकारी नहीं डोगे तो Readers आपके Content को नहीं पढ़ेगा।

3 – Content Writer बनने के लिए आपको Content लिखने में रूचि होना चहिये

Content Writer बनने के लिए आपको Content Writing मै रूचि होना बहुत जरुरी है। तभी आप एक अच्छे Content Writer बन सकते हो।

Content कैसे बनाये ?

एक अच्छा Content लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

1 – Content लिखने से पहले Research कर ले

Content लिखने से पहले आप अच्छी तरह से Research कर ले की जो Content हमें लिखना है वह Content सही या नहीं और Content की जानकारी सही होगी तो Readers को पढ़ने मैं कोई Problem नहीं होगी।

2 –Easy Language का इस्तेमाल करे

Content लिखते समय हमेशा Easy Language का इस्तेमाल करे ताकि Content को Readers आसानी से पढ़ सके।

3-Content SEO Friendly लिखना चहिये

अगर आप SEO Friendly Content लिखना सिख जाते है तो आपको Content Writing की Job आसानी से मिल जाएगी।

Content Writing से पैसे कैसे कमाये ?

अगर आप Content Writing करने का मन बना रहे हो तो ये अच्छी बात है। मैं आपको बता दू की शुरू में Content लिखने में आपको कम पैसे मिलेंगे लेकिन आपके काम पर Depend करता है के आपको कंटेंट लिखने के कितने पैसे मिलेंगे अगर आप अच्छा Content लिखोगे तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हो ये आपकी मेहनत पर Depend करता है। और आप खुद का अपना Blogging भी कर सकते हो और अपने Blog पर Adsense Approve करवाके पैसा Earn कर सकते हो।

Content Writing कैसे करे?

दोस्तों मै आपको बताऊंगा की आप किस तरह से Content Writing का काम घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कर सकते हो।

1 – खुद का Blog शुरू करके

अगर आपको Content Writing पसंद है तो आप अपना खुद का किसी Topic पर  Blog बना सकते हो और उस Blog पर किसी चीज के बारे मैं जानकारी लिख सकते हो। इस तरह से आप अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो।

2 -दूसरे के Blog पर Post लिख कर

और अगर आप अपना खुद का Blog नहीं बनाना चाहते तो आप दूसरे के Blog पर पोस्ट करके स्टार्ट कर सकते हो जैसे की – Fiverr, Freelance, Upwork की साइट पर Login करके वहा आप Content Writing का Order ला सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *