Digital Marketing क्या है ? Digital Marketing कैसे शुरू करें?

आज का Time Digital Marketing का है इसलिए कंपनी अपने Product को Sell करने के लिए digital marketing का use करती है। और कंपनी अपने बिज़नेस और brand को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने बिज़नेस के नाम से वेबसाइट बनाती है

जब कोई कंपनी अपनी किसी नए बिज़नेस या किसी नए product को लॉन्च करती है और अपने बिज़नेस को success बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करती है ताकि digital marketing की मदत से product को लोगो तक पहुचाया जा सके। पहले के कंपनी अपने बिज़नेस को चलाने के TV, newspaper, radio, paplets और Banner जैसे चीजों का इस्तेमाल करती थी। और पहले के समय बहुत सारी कंपनियां घर-घर जाकर अपने Product के बारे में लोगो को बताती थी। परन्तु अब समय के साथ Digital marketing करने के तक्नीक में परिवर्तन हो चुका है।

Digital Marketing क्या है ? और Digital Marketing क्यों जरुरी है


अब ज्यादे से ज्यादे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करती है यही कारण है कि digital marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। तो दोस्तो आज हम आपको Digital marketing क्या है और digital के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे बेच सकते है।

Digital Marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है।क्यों की डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट सही लोगो तक पहुचता है बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन pramote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है के लोग इंटरनेट पर ज्यादा टाइम देते है इसलिए इंटरनेट आज की दुनिआ का सबसे बड़ा ऑनलाइन market place बन चूका है।

Digital marketing क्यो जरूरी है ?

हम सब जानते है कि आज की दुनिया में digital marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है। इसके लिए कंपनियां अलग से अपना बजट तैयार करती है। कंपनी को offline marketing करना बहुत महंगा होता है। जबकि कंपनी को डिजिटल marketing से बहुत फायदा होता है

यूट्यूब मार्केटिंग क्या होती है और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे की जाती है ?

डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता क्यों है ?(Why Need of Digital Marketing ?)

  1. Offline marketing की तुलना Digital Marketing सबसे सस्ता होता है
  2. Digital Marketing से आपको बेहतर Result मिलता है।
  3. Digital Marketing से आप अपने product को लोगो तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है।
  4. Digital Marketing से आपकी कंपनी की Branding value बढ़ती है।
  5. Digital Marketing से अपने product को आप overall promote कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *