How to make a career in Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाये ?
आज का समय digital marketing का है जिसके कारण सभी बिज़नेस डिजिटल हो रहे है आपको यह मालूम है की digital marketing क्या है या digital marketing किसे कहते है आज हम आपको digital marketing के बारे में बताते है आज के समय में हर कंपनी अपने product का प्रचार करने के लिए Digital तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जब कोई company अपनी किसी product की शुरुआत करती है तो बिज़नेस को सफल बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती है। Digital Marketing की मदत से कम्पनी अपने बिज़नेस को लोगो तक आसानी से पंहुचा सकती है और Company का अपना बिज़नेस grow होने लगता है इसलिए आज हम आपको बताते है की आप Digital Marketing में Carrier कैसे बनाये या डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे। यहाँ पर हम आपको Digital Marketing के बारे पूरा guide करेंगे.
Introduction to Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग का परिचय )
अगर आज हम Digital Marketing की बात करे तो Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है। Digital का मतलब होता है internet और Marketing का मतलब होता है advertisement. इसे हम Online Marketing भी कहते है। या Digital Marketing.
आज के बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए विज्ञापन पर लाखो रूपये खर्च कर रही है। और उन्हें offline advertisement के मुक़ाबले result काफी बेहतर मिल रहे है इसका सबसे बड़ा कारण यह है ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टाइम इंटरनेट पर लगाते है इसी कारण ऑनलइन बिज़नेस offline बिज़नेस के मुक़ाबले काफी बेहतर है.
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है (Why Digital Marketing is Important )
- ये आप अच्छी तरह से जानते होंगे की किसी भी marketing company के लिए यह जरुरी होता है की आप बिना डिजिटल मार्केटिंग के अपने product को लोगो तक नहीं पहुंचा सकते हो। भले ही आपका प्रोडक्ट दूसरे company के मुक़ाबले अच्छा क्यों न हो.
- Digital Marketing के जरिये ही आप अपने प्रोडक्ट की जानकरी आसानी से अपने लोगो तक पंहुचा सकते हो
- जो कंपनी अपने प्रोडक्ट की डिजिटल मार्केटिंग करबाते है वह company अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाते चले जाते है और जो company अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करवाते है वो वही पर रुका रहता है जहाँ से उसने अपना बिज़नेस start किया था।
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Digital Marketing)
- Digital Marketing की मदत से आपको ये पता चलता रहेगा की आपके विज्ञापन को कितने लोगो ने देखा और कितने लोगो ने उस पर click किया है और कितने लोगो ने आपके product को ख़रीदा है।
- जो company अपने प्रोडक्ट को बेचने के digital marketing का हेल्प लेती है उस company की brand value बढ़ती रहती है।
- Digital Marketing offline marketing की comparision काफी सस्ती है।
- Digital marketing की मदत से आप अपने product को लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते है और जब की offline marketing मै यहं आसान नहीं है ।
- Digital Marketing में आपको रिजल्ट अच्छे मिलेगे। जब की offline marketing में results अच्छे नहीं मिलेंगे।
- Digital Marketing का सबसे बड़ा benefits यह होता है की आप अपने product पूरी दुनिआ में कही भी बेच सकते हो।