Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए ? ( How to Earn Money From Digital Marketing )
आज हम इस Post मैं बात करेंगे की Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?आज का समय Digital Marketing का है लोग घर Digital Marketing से लाखों रुपये कमा रहे हैं। आप भी Digital Marketing से लाखों रुपये कमा सकते हो। Digital Marketing पैसे कमाने के कई ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप भी Digital Marketing से पैसा कमा सकते हो।
1. Content Writing से पैसे कमाए ?
Content Writing से आप पैसा कमा सकते हो। अलग अलग Topic पर Content या फिर किसी एक Topic पर Content लिखकर पैसा कमा सकते हो जैसे की आप Social Media Post Content लिखकर , Website के लिए Content लिखकर , Blog Post के लिए Content लिखकर या फिर आप Video Script Content लिखकर और भी आप Different Type के Content लिखकर पैसा कमा सकते हो। Content लिखने के लिए आपके पास Skills होने चाइये जैसे की –
1. Keywords Research Skills |
2. Writing Art |
3. Good Knowledge of Grammar |
4. Research Skills |
5. Basic SEO Skills |
6. Good Typing Speed |
7. Good Analytical Skills |
2. Blogging Se पैसे कमाए ?
Blogging का मतलब होता है की Text , Image और Video Format मैं Website पर Information शेयर करना। यदि आप Creative Content Writer है तो Product के बारे में एक Attractive Blog लिखना एक Rewarding काम है और आपको Digital Marketing के साथ Online पैसा कमाना बहुत आसान हो जायेगा। आप Google Adsense को भी लिंक कर सकते हैं और विज्ञापनों को होस्ट करके अपने ब्लॉग का मुद्रीकरण कर सकते हैं। आप अपने Blog पर हर विज्ञापन के लिए और अधिक Income Generate करने में सक्षम होंगे। और आप इस तरह Blogging करके पैसे कमा सकते हो।
3. Website Design से पैसे कमाए ?
Website Design एक प्रकार का Technical Skill है यह एक ऐसा Process है जहा आपको Website Design करके बनाना होता है और आपको Website का ध्यान रखना होता है। आप Website को अपने Skills के साथ अच्छा Design करके Users को आप अपनी तरफ खींच सकते हो। इस तरह से आप Website Design करके पैसा कमा सकते हो।
4. SEO से पैसा कमाए ?
SEO यानि Search Engine Optimization का आज कल बहुत ज्यादा Demand है। SEO से आप Inhouse Job करके पैसा कमा सकते हो और साथ ही आप SEO से Freelance में भी काम करके पैसा कमा सकते हो और इसलिए आपको यह सीखना होगा की आपके Product को High Rank देने के लिए Seacrh Engine कैसे काम करता है Search Engine के Algorithm समय -समय पर बदलते रहते है इसलिए आपको Algorithm के हिसाब से काम करने की Stragedy बनाना चाइये।
5. Facebook Ads से पैसा कमाए ?
Facebook विज्ञापन भी पैसा कमाना का एक अच्छा और लोकप्रिय तरीका है Facebook विज्ञापन चलाना कोई कठिन काम नहीं है बस Facebook विज्ञापन को सेट करना थोड़ा कठिन काम है अगर यदि एक विज्ञापन दिन में अच्छा काम करता है तो यह जरुरी नहीं है की कल भी विज्ञापन अच्छा काम करेगा और आपको चल रहे विज्ञापन पर लगातार ध्यान देना होगा और आपको ये भी पता होना चाइये की अगर आपका विज्ञापन नहीं चल रहा है तो फिर आपको क्या करना चाहिए।
6. Social Media से पैसे कैसे कमाए ?
आप तो जानते ही होंगे की अभी सोशल मीडिया बहुत ज्यादा Famous है जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और YouTube इस सब पर लोग समय बिताना पसन्द करते है इस कारण लोग एक दूसरे से Chat पर लगे रहते है और इस प्रकार से एक बड़ा Network बन जाता है। इसलिए अगर आप चाहे तो इसका फायदा उठा के लाखो रुपए घर बैठे कमा सकते हो।
7. Mobile Marketing से पैसे कमाए ?
आज के समय मैं हर किसी के पास Smart Phone है मोबाइल मार्केटिंग विज्ञापन का एक लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है। यदि आपको इसमे से कोई Skill का पता है तो आप भी मोबाइल मार्केटिंग से पैसा आसानी से कमा सकते हो जैसे की –
1. SMS Marketing |
2. App Marketing |
3. Sending Notifications |
4. In-App Mobile Marketing |
5. QR code |
6. In-App Gaming Marketing |
आप अन्य तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं
पैसा कमाने के कुछ Marketing Tools है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते हो। यह Tools इस प्रकार से है।
1. Affiliate Marketing ( एफिलिएट मार्केटिंग ) |
2. Lead Generation ( लीड जनरेशन ) |
3. Youtube Marketing (यूट्यूब मार्केटिंग) |
4. Blogging (ब्लॉगिंग) |
5. Google Ads (गूगल विज्ञापन) |
6. Network Marketing (नेटवर्क मार्केटिंग) |
7. Digital Marketing Consulting Services (डिजिटल मार्केटिंग परामर्श सेवाएं) |
आपने क्या सीखा।
आज हमने इस Post मैं बात की है की Digital Marketing से पैसा कैसे कमाए ? अगर आपको यह Post अच्छा लगा है तो निचे आप Comment Box मै लिखकर Comment करे। अगर आपको पोस्ट नहीं लगा है तो भी आप Comment करे। क्यों की मैं एक New Blooger हु अगर कुछ गलतिया है तो आप जरूर मेरी Help करे (धन्यवाद् )