Email Marketing क्या है ? और इसके क्या फायदे है ?
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की ईमेल Marketing क्या है Email का अर्थ है Electronic Mail और Marketing का मतलब होता है किसी Product को Customer तक अच्छे तरीके से Pitch करना ताकि वह एक Potetional customer के रूप मैं Convert हो जाये। Email Marketing करने के लिए आपको दो चीजों का होना जरुरी है। सबसे पहले आपके पास ईमेल की एक लिस्ट होनी चहिये और दूसरा Bulk Email Send करने के लिए आपके पास एक Tool होना चहिये। आपको एक Msg Create करना है और आप Tool के मदद से एक साथ Bulk में 1000 से ज्यादा Customer को Email Send कर सकते हो। Email Marketing एक ऐसा Method है जिसकी मदद से आप Online Business में जल्दी Grow कर सकते हो।
Email Marketing के फायदे ? ( Email Marketing Benefits-)
1. अपने वेबसाइट और ब्लॉग को Pramote करना ऑनलाइन सबसे बेस्ट Option है। |
2. Product को Pramote करने के लिए Email Marketing सबसे अच्छा Method माना जाता है। |
3. Email Marketing का Conversion Rate दूसरे Marketing की तुलना मैं काफी high रहता है। |
4. Email Marketing के मदद से आप Website की Traffic को काफी तेजी से बढ़ा सकते है। |
5. Email Marketing से किसी Product को Sell करना सबसे अच्छा Option माना जाता है |
6. Email Marketing से आप landing Page के मदद से भी आप Product को Sell कर सकते हो। |
7. Email marketing में Investment कम होती है और फायदा ज्यादा होता है। |
8. Email Marketing के मदद से आप अपने Service को Targeted लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। |
9. Email Marketing की मदद से आप अपने Youtube Channel को सफल बना सकते हो। |
10. Email Marketing को चलाने में मेहनत कम लगती है। |
Email Marketing कैसे करे ? ( How to do Email Marketing? )
Email Marketing करने के लिए आपको तीन चीजों की आवयश्कता पड़ेगी।
1. Email Id का होना |
2. Email List का होना |
3. Email Marketing Software (Tool) का होना |
First Step:
Email Marketing करने के लिए आपको एक gmail account की जरुरत पड़ेगी और फिर आपके पास Bulk Email List का होना जरुरी है जिस पर आप Email के जरिये pramotion करेंगे। और अगर आपके पास email की Bulk List नहीं है तो आप Godady या किसी other Platform से Email Bulk List Buy Kar सकते हो।
Email Marketing करने के लिए आपको एक tool की जरुरत पड़ेगी। इस Email Marketing Software (Tool ) की मदद से आप एक साथ एक समय में काफी संख्या में लोगो को Bulk Email सकते है।
Second Step:
आपको किसी एक tool पर Bulk Email Send करने के लिए Account Create करना होगा और उस टूल मै email की bulk list add करनी है google के अंदर ऐसे बहुत सारे टूल है जो आपको use करने के लिए एक महीना का free trial दे सकते है जैसे की -MailChimp, Aweber, Sendinblue.
Email Marketing Tool में कई ऐसे Features है जिसकी मदद से आप अपने mail में images , video , text का इस्तेमाल कर सकते हो और आप मेल को attractive बना सकते हो।
Third Step:
ये सब करने के बाद आपको last में Email Marketing Software Campaign चलाना होता है इस Email Marketing Software Tool की मदद से आप एक बार में हजारो और लाखो में Bulk में Email Send कर सकते हो। और आप ये भी पता चल सकता है की आपका mail किस folder में गया है जैसे की – Mail Spam, Inbox, Promotions और आप Compaign मैं ये भी देख सकते हो की कितने लोगो ने आपके द्वारा दिए गए link पर Click किया है ।