What is Google Adwords ? How Google Adwords Works

हेलो, दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की Google Adwords क्या है और यह कैसे काम करता है आपने अक्सर देखा होगा की गूगल में हम कुछ भी search करते है तो सबसे ऊपर हैडलाइन में लिखे Ads दिखते है अगर यूटूब में आप कोई वीडियो देख रहे होते हो। उस वीडियो में भी Ads शो होते है Ads के द्वारा आप अपने बिज़नेस की marketing भी कर सकते हो।

Google AdWords एक प्रकार का Online Advertising Service है गूगल एडवर्डस के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट और service को लोगो तक पंहुचा सकते हो और आप अपने बिज़नेस advertisement दे सकते हो।


Google AdWords की मदत से आप अपने वेबसाइट की advertisement show कर सकते हो। गूगल What is Google Adwords ? How Google Adwords Works में हम search वाले keywords का उपयोग करते है गूगल adwords की मदत से हमारे एड्स लोगो तक पहुंच पाते है और जब आप अपनी वेबसाइट को गूगल adwords से जोड़ लेते हो तो अगर कोई वेबसाइट से related जानकारी search करता है तो गूगल आपकी वेबसाइट पर ads show करता है। और आपकी वेबसाइट को ट्रैफिक बढ़ने में मदत मिलती है।

How Google Adwords Works ? Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai

अब आगे जानते है की गूगल adwords कैसे काम करता है जब कोई users गूगल पर आपके एड्स से related keywords का उपयोग करके कुछ search करता है तब गूगल के द्वारा सर्च की हुई वेबसाइट पर जिसे users ने वेबसाइट ओपन किया है उसे related ads show करता है अगर कोई users उस ads पर क्लिक करता है तो advertisement की हुई वेबसाइट पर आता हैं तो उसे Google को Pay करना होता है।

Google AdWords का use करने से पहले आप कीवर्ड्स की ऐसी लिस्ट बनाकर रखे जिससे ज्यादा से ज्यादा users गूगल में search करते है जो कीवर्ड्स आपके वेबसाइट और बिज़नेस के लिए होते है उन कीवर्ड्स की list बनाकर रख ले। आपको ये पता होना चाईए के किस तरह के कीवर्ड्स से आपको फायदा हो सके।

आप Google adwords की tools के मदत से आप अपने बिज़नेस और वेबसाइट से Related Keywords ले सकते है। यह आपकी वेबसाइट और बिज़नेस से Related Keywords Search करने में सहायता करता है tool की सहायता से आप ये भी पता लगा सकते हो की किस keywords पर कितना कितना खर्च होता है Tool की मदत से आप हर प्रकार के कीवर्ड्स की जानकारी पा सकते हो। और साथ ही आप ऐसे कीवर्ड्स select कर सकते हो जो सबसे ज्यादा सर्च मैं होते है ।

आप Traffic Estimator Tool का भी use कर सकते है इसकी मदद से आपको अपने बजट और Cost Per Click की जानकारी भी मिल सकती है। इससे आप ये पता लगा सकते हो के कीवर्ड्स पर कितना खर्च हुआ है और आपको ये भी पता चलेगा के कितनी price मैं कितने क्लिक हो जाते है और आप अपना बजट इसी के आधार पर रख सकते हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *