Google Analytics क्या है ? Google Analytics कैसे Setup करें )

Google Analytics की मदद से आप अपने SEO Efforts को Analysis कर सकते हो जैसे की –
  1. आपकी website का Bounce Rate क्या है ?
  2. और आपकी Website पर visitors कहा से आ रहें है ?
  3. सबसे पहले लोग आपके website के किस पेज को Read करते हैं?
  4. आपकी website के कौन से pages को read करने बाद users exit हो जाता हैं

Google Analytics एक बहुत ही important tool है Google Analytics से website के owner को अपनी website को analysis करने में आसानी हो जाती है और Analytics की मदद से website owner को पता चलता है की उसकी अपनी website पर कहा से traffic आता है। और आप google analytic को आसानी से अपनी वेबसाइट में add कर सकते हो।


Google Analytics को Installation के लिए कई steps follow करने होतें हैं –

  1. सबसे पहले आप Google Analytics का Account Create करे ।
  2. Google analytics से Tracking code लेना।
  3. और Google Analytics Tracking code को website पर add करे।

Google Analytics को Step By Step Install करे ?

Google Analytics को Install करने के लिए सबसे पहले आपके पास email id होना चाइये।

1 . Google analytics install करने के लिए web page पर जाएँ

Sign in क्लिक करें l

2. Google Analytics के option पर select करें।

3 . Sign up करने के लिए आप Gmail ID का इस्तेमाल करें।

4 . जो Information मांगी गई है उसको आप भरे।

Step -1. Account name
Step -2. Website name
Step -3. Website का URL
Step -4. Industry category

फिर reporting time zone मैं जाकर अगर India में हैं तो आप India select करें। और फिर नीचे दिए Get tracking ID के बटन पर click करें और कोड को कॉपी करके website के Body में Paste करे .

फिर उसके बाद आप इस फॉर्म को fill करे

5. Get tracking ID पर click करे वहा पर एक pop -up add आएगा।

और country को select करें और I agree पर click करें।

6 . अब आप को Google analytics code मिलेगा और वहा से आप code को copy करे।

7 .और आप इस Google Analytics Code को copy करके अपनी वेबसाइट के में paste कर दे ।

और इस तरह से आपकी website में Google Analytics Code Set up हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *