Google Keyword Planner क्या है और उसकी मदद से Keyword Research कैसे करे

Google Keywords Planner Google का एक Tool है Tool की मदद से आप हर topic से Related keywords आसानी से Search कर सकते हो । गूगल keywords Tool का इस्तेमाल करने से पहले आपको Google Adwords में आपका Account होना चाइये। Google Keywords Planner से आप Ads के लिए सही keywords का चयन कर सकते हो। आगे आपको हम बताते है की Google Keyword Planner में account कैसे बनाते हैं ।


आपको में बताना चाहूंगा के Google Keywords Planner पहले Google keywords Tool के नाम से जाना जाता था और यह Tool Google Adwords का Partner टूल है Google का एक update आया था जिसमें गूगल adwords का नाम बदलकर Google Ads कर दिया था और टूल का नाम बदलकर Google Keywords Planner कर दिया गया था। और Google Keywords Planner टूल एक पॉवरफुल Tool बन बन गया।

Google Keywords Planner tool की मदद से आप अपने बिज़नेस के लिए Relavent keywords Search कर सकते हो और आप keywords को target करके Add Run कर सकते हो अगर आप एक blooger हो तो आप इस tool का use keywords Reasearch के लिए कर सकते हो

Google Keywords Planner tool को कैसे इस्तेमाल करे ?

Google Keywords Planner tool को इस्तेमाल करना बहुत आसान है सबसे पहले आपको Gmail -id और दूसरा आपका Google ads पर account होना चाइये। आपका google ads account इसलिए जरुरी है की Google Keywords Planner google ads का हिस्सा है। इसलिए आप बिना Google ads account के Keywords Planner tool का use नहीं कर सकते हो।


Step  -1. Gmail Account

आपके पास Gmail Account का होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो आप अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाओगे इसलिए आप google की किसी भी सर्विस का use नहीं कर पाओगे।

Step -2. Google Ads Account

Google Ads Account आप 5 मिनट मै बना सकते हो। Google ads account बनाने के लिए आपको अपने browser में जाकर ads. google.com को ओपन करना है और आप अपनी gmail account से login करे और आप हर step को follow करते चले जाओ। जैसे की आपका बिज़नेस का क्या नाम है और आपका बिज़नेस मोबाइल no क्या है और आपका बिज़नेस से related keywords क्या है और payment किस तरह से करना है

Step- 3. Login to Google Ads

Google keywords Planner tool का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और अगर आप keywords Reasearch करना चाहते हो तो सबसे पहले आप अपने browser में ads.google .com का पेज ओपन करे और sign in पर क्लिक करो और उसके बाद आप आपका account gmail और password की मदद से login हो जायेगा


Step-4. Google Keywords Planner Tool को open करे

Login करने के बाद Right side में आप setting button पर क्लिक करे और उसके बाद आप keyword planner के option पर जाये और वहा क्लिक करे। click करते ही आपका keyword planner tool open हो जायेगा और आपको दो option दिखाए देगा पहला option Discover New Keywords और दूसरा option Get Search volume and forecast और अगर आप ब्लॉग और article के लिए keywords search करना चाहते हो तो option Discover पर क्लिक करे और अगर आप Search Volume , Cost and CTR आदि चेक करना चाहते हो तो आप option Get Search volume and forecast पर क्लिक करे

Step- 5. Keywords Research कैसे करे

अब Keywords Research करने के लिए आप अपना मैन Focus keywords Search करे और उसके बाद आप Country, Language select करके आप Get Start पर क्लिक करे और आपके सामने एक new पेज ओपन होगा और आपका मैन keyword से Related बहुत सारे keywords दिखाए देंगे जैसे की – Monthly Searches , Competion , Lowest Bid और Highest Bid से Related keywords भी शो करेंगे। आपको लिस्ट में से monthly seraches वाले keyword लेना है ऐसे keyword लेने है आपको जिसका search volume ज्यादा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *