Google My Business क्या है ? Google पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें ?

आज में आपको बताने वाला हु की Google My Business क्या है और Google पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें । अपने बिज़नेस को ऑनलाइन दिखाने के लिए Google में List करना होता है। Business Listing के बाद कोई भी Customer आपके बिज़नेस की जानकारी ऑनलाइन देख सकता है। जैसे की मुझे अपने Mobile फ़ोन का Back Cover पर अपना Photo लगवाना है तो में google में search करुगा Location Wise Mobile Back Cover की Shop और मुझे Shop की खुलने का time और Closing Time और दुकान मालिक का फ़ोन न इन सब जानकारी आपको google में मिल जाएगी। और Google My Business आपको online customer देती है यहाँ पर आप Free में अपने Business लिस्ट कर सकते हो।


Google My Business क्या है ?

Google My Business एक Google के द्वारा Launch किया हुआ tool है जिसके मदद से आप कोई भी Service और Business को Google के अंदर List कर सकते हो और जिससे Customer आपके बिज़नेस को आसानी से ढूंढ सकता है और आपके बिज़नेस की सारी जानकारी ले सकता है और जब Customer Google में Search और Map में आपके Business और Service से Related प्रोडक्ट की सेवाएं खोजते हैं तब Google Customer के सामने आपके Product को दिखाता है इससे क्या होगा की आपका नया Customer भी बनेगा और Customer आपके टच मैं रहेगा।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें – How to list your business on Google
Step 1: सबसे पहले आप Google में Chrome Browser को Open करे।
Step 2: जब Google में Chrome Browser Open हो जाये उसके बाद आप Browser में टाइप करे https://www.google.com/Business उसके बाद आप Sign in पर क्लिक और बिज़नेस Email ID से Login करे
Step 3: उसके बाद सिर्फ डिटेल्स भरते जाना है जो इनफार्मेशन में पुछा जाये । सबसे पहले Business name (Find and manage your business) में आप अपने बिज़नेस का नाम लिखेंगे फिर एंटर (Enter) पर क्लिक करे ।
Step 4: फिर आपको अपने बिज़नेस category के बारे बताना है के आपका बिज़नेस किस category का है जैसे – Hospital , Saloon, Sports या फिर Restaurant. उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

Step 5 : फिर Google आपसे पूछेगा के आपका बिज़नेस ऐसा है की जिसमें customer, आपके office, shop पर आते है या फिर आप Customers) के घर पर जाते हैं ।

Step 6 : फिर उसके बाद आपको अपने business का address fill करने option आता है फिर उसके बाद आप Next button पर Click करे।

Step 7 : फिर उसके बाद Google Map आता है जिसमें आप आपने address को pincode के साथ सही location पर mark करना होता है और अगर आपका pincode गलत location पर mark होता है तो google आपकी बिज़नेस लिस्टिंग को सस्सपेंड कर सकता है इसलिए google map पर आपको pincode के हिसाब से सही location Adjust करे और अगर जब location सेट हो जाए तो आप फिर Next Button पर Click करे।

Step 8 : अब google आपसे पूछेगा के आप Customers के घर जाकर service और product provide करते हो आपको यहाँ पर No Button पर Click करना है फिर उसके बाद आप Next button पर Click करे।

Step 9: फिर आपको अपने Business पर phone no update करना है phone no unique होना चाइये अगर phone no duplicate होगा तो बिज़नेस suspend हो जायेगा।

Step 10: फिर आपको अपने Business पर Website को update करना है आपका website आपकी बिज़नेस से related होना चाइये और अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप Get a free Website पर क्लिक करे। उसके बाद आप Next पर Button पैर click करे।

Step 11 : इसके बाद आपको Finish and manage this listing पर क्लिक करना है फिर इसके बाद google में आपका बिज़नेस submit हो जायेगा और verify होने पर आपका बिज़नेस google में दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *