Google Web Stories क्या है ? और Web Stories कैसे बनाये ?
आज इस पोस्ट में हम आपको बताते है की Google Web Stories क्या है Google Web Stories Google की एक ऐसी तकनीकी है जिसे Google के द्वारा Launched किया गया है Google Web Stories के Features को use करने से Google Search Console और Adsense के ग्राफ में काफी तेजी Growth होने लगती है Google Web Stories आपकी वेबसाइट में Organic Traffic लाने में पूरी मदद करता है अगर आपने अपने वेबसाइट में AdSense के Ads को चला रखा है तो आप Google Web Stories की मदद से Earn कर सकते हो और आपकी धीरे -धीरे Earning भी बढ़ सकती है।
अब बात करते है Google Web Stories क्या है। Google Web Stories Google के द्वारा Launched किया एक ऐसा Features है Google Web Stories को एक Visual Storytelling Format बनाया गया है। जिसे Images ,Video, Audio, Text, Animation और Link का Use कर के बनाया गया है।
Google एक User frindely Search Engine है जो हमेशा से अपने users के Experience को बनाये रखने के लिए कुछ नया update करता रहता है और Google Web Stories भी उसी update का एक हिसा है आप दिन भर में जिस Category के Content Google के अंदर Search करते रहते हो उसी से Related आपको Web Stories के Content Google के अंदर दिखाए जायेगे।
Google Web Stories का इतिहास :-
Google Web Stories Google के द्वारा कुछ साल पहले Launched किया गया था पहले Google Web Stories का नाम Stories of the Web था पहले ये Features इतना Famous नहीं हुआ था लेकिन अब Google Web Stories नए Features के साथ काफी Famous हुआ पड़ा है ।
Google Web Stories बनाने के फायदे ?
Google खुद अपने न्यू Features को Launched करने से पहले उसे Pramote करता है ताकि Google का न्यू Feautures काफी Successfull बना रहे है Google Web Stories के बहुत से फायदे है जैसे की –
1. Blog Website Traffic
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Organic Traffic पाना चाहते हो तो आप Web Stories बनाना शुरू करे। Web Stories बनाने से आपके Website दिन के हजारो और लाखो Traffic आपके Website को सकता है अगर आप एक या दो Web Stories भी बना लेते हो तो आपको Google Search Console में Traffic बहुत तेजी से बढ़ता दिखेगा ।
2. Google Web Stories से Earning करे
Google Web Stories बनाकर आप Adsense Account से Link करके और आप Web Stories में Adsense Ads चला के Earning कर सकते हो।
3. Google Discover
आप अपने वेबसाइट Page को Google Search Console के Google Discover Page में लाना चाहते हो तो web stories के जरिये आप google discover page में आ सकते हो और यहाँ से आपके वेबसाइट की Reached काफी तेजी से बढ़ने लगेगी।
4. SEO
Google Web stories बनाने से आपके Website का SEO के लिए बहुत अच्छा होगा और Web stories के जरिये आपकी वेबसाइट को बहुत लोग जानने लगेंगे और आपकी Branding भी अच्छी होने लगेगी।
How to make Google Web Stories ? Google Web Stories कैसे बनाये ?
अगर आप WordPress blogger है तो Web Stories बनाना बहुत आसान है आप Plugin की मदद से Web Stories एकदम आसान तरीके से बना सकते हो Step By Step Follow करते रहो ।
सबसे पहले आपको WordPress के Dashboard में जाना है आपको वहा Add A New Plugin पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Add New Plugin में जाकर Web Stories को Search करोगे तो आपके सामने Web stories plugin आ जायेगा और Plugin को Download करके install करे फिर plugin को activate कर दे।
Pluggin Install और Activate करने के बाद अब आपको WordPress Dashboard में आपको Stories का Section दिखाई देगा और यहाँ से आपको Web Stories बनाना है
आपको यहाँ पर कुछ story बनाये हुई दिखाई गयी है बिलकुल ऐसी ही story आपको बनानी है Story बनाने के लिए आपको Create New Story पर क्लिक करना है।
Web Stories बनाने के लिए आपको एक Dashboad मिल जायेगा यहाँ पर आपको story बनाने के लिए बहुत सारे Features मिलेंगे जैसे की – copyright free image, video, audio ,Text, Shapes & Stickers, Page Templates, background colors, Insert Background Media, New Pages add.