Latest Top 10 Digital Marketing Trends In Hindi 2022

आज Digital Marketing हर बिज़नेस की जरुरत बन चुकी है। आज हर कोई व्यक्ति बिज़नेस के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल करता है Digital Marketing की मदद से आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ा सकते हो। लेकिन Digital Marketing के अंदर चीज़े हर रोज बदलती रहती है Digital Marketing में नए नए Trends आते रहते है। आज हम आपको Digital Marketing के Top Latest 10 Trends के बारे में बताएंगे।

1. Artificial Intelligence

Artificial Intelligence की मदद से Company अपने Customers की जरुरत को आसानी से समझ सकती है।

Artificial Intelligence से आप क्या लाभ ले सकते है।
1. Chatbot की मदद से आप अपने Customers से आसानी से बात कर सकते हो।
2. आप अपने Regular Customer को Track कर सकते हो।
3. आप अपने Work Load को कम कर सकते हो।
4. आप अपने Customers को अच्छी Service दे सकते हो।

2. Google My Business

Google My Business एक Google के द्वारा Launch किया हुआ tool है जिसके मदद से आप अपने  Business को Google के अंदर List कर सकते हो और जिससे Customer आपके बिज़नेस को आसानी से ढूंढ सकता है और आपके बिज़नेस की सारी जानकारी ले सकता है।


3. Video Marketing

बहुत सारी Company अपने Product का Video बनाकर Marketing करती है Video Marketing का कुछ फायदे है जो इस प्रकार है।

1. Video Marketing से आप अपने Customer को आसानी से आकर्षित कर सकते हो।
2. आप Video Marketing से अपने Product की रूचि Customer के प्रति बढ़ा सकते हो।
3. Video Marketing से आप 25 से 30 Second के अंदर आप अपने Product की जानकारी Customer को आसानी से दे सकते हो।

4. Voice Search

आज Voice Search का भी बहुत ज्यादा बड़ा रोल है अब  बोलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है उन्हें कुछ Type करने की जरुरत नहीं होती है। अब आपको Website और Content को Voice Search के हिसाब से Optimize करनी होगी।

5. Podcast

Podcast का Digital Marketing मै बहुत बड़ा रोल है। लोग चीजों को पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं। Podcast की मदद से हम अपने Product की जानकारी Customers तक आसानी से पहुंचा सकते  है। बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बहुत सी कम्पनी Podcast का इस्तेमाल करते है।

6. Influencer Marketing

Influencer Marketing की मदद से आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ा सकते हो। Digital Marketing के अंदर Influencer Marketing का बहुत बड़ा रोल होता है।  Influencer Marketing में बिज़नेस केलिए  Famous किसी भी व्यक्ति को चुनना होता है। Famous व्यक्ति से आप अपने बिज़नेस को Pramote करा सकते हो। यह एक अच्छा तरीका होता है  अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का।

7. Interactive Content

जैसा की हम जानते है Content का Google के अंदर बहुत बड़ा रोल है। Content का इस्तेमाल आप कई तरीके से कर सकते हो। जैसे की आप Podcast की मदद से Content का इस्तेमाल करना , Social Media की मदद से आप Content का इस्तेमाल , Forum की मदद से आप Content का इस्तेमाल कर सकते हो। इस तरह आप Content का इस्तेमाल जगह -जगह कर सकते हो।

8. Social Media Shorts Video

जैसा की आज कल Social Media पर देखा जाता है की Shorts वीडियो का बहुत ज्यादा Trends चल रहा है लोग एक मिनट का शार्ट Video बनाकर Social Media पर डालते है और लोगो को शार्ट Video देखने मैं अच्छा भी लगता है।

9. 5G Technology

जैसा की हम जानते है की 5G Technology पर काम चल रहा है और ये Technology बहुत जल्दी ही आ जाएगी। और 5G Technology  के आने के बाद Digital Marketing में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

10. Chatbot

Chatbot का  Digital Marketing में बहुत बड़ा रोल है Chatbot की मदद से हम अपने Customer के सवालो के जवाब आसानी से दे सकते है आने वाले Time मै हर बिज़नेस के लिए Chatbot का इस्तेमाल किया जायेगा।

Types of Digital Marketing

1. SEO (Search Engine Optimization )
2. Social Media
3. Email Marketing
4. YouTube Channel
5. Affiliate Marketing
6. PPC Marketing(Pay Per Click)
7. Apps Marketing

आपने क्या सीखा।

आज हमने इस पोस्ट में बात की है की डिजिटल मार्केटिंग की लेटेस्ट ट्रेंड्स क्या है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मै लिखकर रिप्लाई करे और अगर आपको कुछ नहीं समझ में आया है तो फिर भी आप रिप्लाई जरूर करे।  धन्यवाद्।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *