Local SEO क्या है ? और Local SEO कैसे करें ?

दोस्तों आज हम इस Post में जानेगे Local SEO क्या है और Local SEO कैसे करें और और Local SEO क्यों करते हैं ?

Local SEO एक ऐसी तकनीकी है Local SEO के जरिये आप अपनी बिज़नेस के वेबसाइट को अपने Local Area में Target कर सकते हो। Local Area मैं Target करने से आपकी Website Google में Top Position पर Rank आ सकती है।

Local SEO एक ऐसा Process है जहां पर आपको Local Search को ध्यान में रखकर काम काम करना होता है आपको अपने उन्ही keywords पर काम करना होगा हैं जो आपके local area में target है और आपकी वेबसाइट Local Keywords से Local Area में Rank करने लगेगी।


जैसे की Local Area में Seacrh किये जाने वाले Keywords – Best SEO Company in Delhi ,  Mobile Shop Near Me , Digital Marketing Company Near in Delhi, Best Restaurant in Faridabad आपको इस तरह के Keywords Target करने के लिए Website को Optimize karna होगा अपने Targeted Keywords से और भी कई Option होते है Website को अपने लोकल एरिया में Rank करवाने के।

Local SEO कैसे करें ? (How to do Local SEO? )

अब बात करते है हम Local SEO कैसे करते है Local SEO करने के लिए नीचे Five Step दिए है।

1. Website को Localize Optimize करो

आपको अपनी वेबसाइट को Localize Optimze करना है Localize का मतलब होता है की आपकी Website में City , Country , Region का नाम होना जरुरी है और Website में लिखा होना चाइये की आपका बिज़नेस का Target Location क्या है ताकि Search Engine उस Location से आने वाली Queries में आपकी वेबसाइट को दिखाए और इस तरह से आपकी Website Local Search में आ सकती है।

2. Citation बनाएं

Citation का मतलब होता  है की आपकी Website में Name , Address , Phone No और Website के URL की जानकारी का होना।

3. वेबसाइट को Google My Business पर list करें

Google My Business भी Local SEO का एक महत्वपूर्ण Parts है इसलिए आप अपनी वेबसाइट को Google My Business पर List करे और आपके Business को Local एरिया में दिखाने में मदद करेगा। अगर आप अपनी वेबसाइट का Local SEO कर रहे हो तो आप अपने business को Google My Business पर जरूर लिस्ट करे और साथ में अपनी Website की Rating और Reviews को Manage करते रहे और कोशिस करे की आपकी वेबसाइट पर Quality Review मिले और आपके Product और Service Customer तक आसानी से पहुंच सके।

4. Website के लिए Quality और Relevant backlinks बनाएं

आप अपनी Website के लिए Quality और Relevent Backlink बनाये ताकि आपकी Website को Local Search में Top Rank हासिल कर ले और Quality और Relevent Backlink बनाने आपकी Website की Local visibility भी बढ़ेगी। इसलिए आप अपनी Website के लिए Quality और Relevent Backlink  जरूर बनाये।

Local SEO क्यों करते हैं ? या Local SEO के क्या फायदा है ?

अब बात करते है Local SEO क्यों करते है या Local SEO के क्या फायदा है

1. Local Customer

Local SEO करने  से Local Customer Internet पर Local Service ढूंढ़ते है।

2. Local Search Marketing

Local SEO की मदद से Local Search Marketing को High Level पर Target किया जाता है।

3. Highest conversion

Local SEO करने से Local search में Conversion बढ़ने लगता है।

4. Mobile और Internet users का बढ़ना

Local SEO करने से Mobile और Internet पर Users बहुत तेजी बढ़ने लगते है।

5. High ROI

Local SEO करने से आपको High Return on Investment मिलता है।

6. Business Growth

Local SEO करने से आपके Business में Growth होती है ।

7. Local SEO Free

Local SEO बिलकुल Free SEO है ।

8. Business की जानकारी

Local SEO करने से Customer को बिज़नेस की जानकारी आसानी से मिल जाती है।

Local SEO करने के कुछ Important Tips

1. Website पर अपने Business की सही Location डालें
2. आप अपने Business के अनुसार सही Category ले।
3. सही Keywords का Use करे।
4. आप अपने बिज़नेस के Review और Rating पर ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *