What is Off Page SEO ( Off Page SEO क्या है )

  1. Off Page SEO का मतलब होता है number off quality backlinks . ये link वेबसाइट पर लगाए जाते है
  2. Social media में अपने content को ज्यादा से ज्यादा share करें।
  3. आप अपनी sites पर Guest Blog करें जो की आपकी साइट से सम्बंधित हो. Guest posts करने से आपकी वेबसाइट लिंक करेगी।
  4. आप बढ़िया content लिखें की दुसरे लोग खुद आपके content से link करना चाहें क्यूंकि वो इतना valuable है.

Off Page SEO कैसे करे

1. Social Networking Sites

आज के समय में Social Networking का बहुत ही ज्यादा क्रेज हैं इसे Online Reputation Management भी कहा जाता है. कुछ Social Networking की sites है जैसे की ; Facebook, LinkedIn, Twitter, Quora, जैसे sites में account create कर करके और फिर उसमें अपनी एक profile बनानी होगी। Social Networking आपको network को बढ़ाने में मदद करेगा।


2. Blogging

Blog और वेबसाइट को pramote करने और रैंक कराने के लिए Blogging सबसे अच्छा तरीका है अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा ब्लॉग लिख्ते हो तो visitors आपकी ब्लॉग की और आकर्षित होगा और search engines को crawl करने के लिए मजबूर कर सकते हो और अपने blog को promote करने के लिए, उन्हें directories और blog search engines में submit करना होता है.

3. Forum Marketing

आपको सही forums की तलाश करनी होगी जो आपकी category से related हों आपको ऐसी community बनानी होगी जो आपके साथ जुड सके और आपके साथ active रहे। आपको उन threads को reply देना होगा और users के सवालों का जवाब देना होगा और आपको एक अच्छी reputation बनाने में मदद करेगी।

4. Search Engine Submission

Website को Google, Yahoo, Bing, इत्यादि search engines में submit करना होगा।

5. Directory Submission

Directory Submission off page seo की एक ऐसी activity है जिसपर अब विस्वास नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है Directory Submission आपको high rank प्राप्त करने में काफी मदद करता है ।

6. Social Bookmarking

Social Bookmarking साइट्स मैं कुछ high page रैंक की साइट है जैसे की StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora. आपको high page रैंक की साइट में अपनी website को promote करना बहुत ही कारगर साबित होगा। Search engines ज्यादा तर इस प्रकार के sites को ज्यादा पसंद करते हैं और आपकी वेबसाइट जल्दी जल्दी index होती रहेगी।

7. Link Baiting करना

Link baiting सबसे अच्छा तरीका है वेबसाइट या ब्लॉग को करने के लिए। अगर आपने अपने ब्लॉग पर अच्छा content post किया है तो लोग आपके content के साथ link करना चाहेंगे। और आपके site की popularity भी बढ़ेगी. इसे Link baiting कहते है

8. Photo Sharing करना

अगर आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में image का use किया है तो आप इमेज को Flickr, Picasa, Photo Bucket जैसे sites में शेयर कर सकते हो ज्यादा से ज्यादा लोग इमेज को देख पाएंगे।

9. Video Marketing करना

अगर आपने कोई वीडियो बनाया है तो वीडियो को भी आप उन्हें sites मैं जैसे की YouTube, Vimeo, इत्यादि में submit कर सकते हैं आपका video link के सहारे काफी लोगो तक जा सकेगा।

10. Business Reviews करना

अगर आप कोई बिसनेस review लिखते हो दूसरे blogs या websites के लिए तो बदले में उन्हें भी आपके वेबसाइट और ब्लॉग के लिए आप review लिखने के लिए बोल सकते हैं ।

11. लोगों के Questions के Answer देना

Yahoo Answers, Quora, Reddit ये question और answer की ऐसी sites है अगर इस साइट में Questions और Answer करते हो तो आपकी एक अलग पहचान बना सकते हो।

12. Article Submission

Article publish करने के कुछ sites है आप इन्ही sites पर जैसे की Ezine, Go Articles, Now Public, इत्यादि में article publish कर सकते हैं और आपकी वेबसाइट पर traffic आना शुरू हो जायेगा और साथ में backlink भी मिलने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *