SEMrush Tool क्या है? और SEMrush Tool कैसे काम करता है?

Spread the love

SEMrush एक SEO Tool है इस Tool का इस्तेमाल Keywords Research, Competitors Analysis और Google Compaign के लिए किया जाता है। SEMrush एक Paid Tool भी है यह एक 7 Days Free Trial Tool है और आप इस  Tool को Free  में 7 दिन तक Use कर सकते हो।

क्या आपको पता है की पुरे दुनिया में Semrush के कम से कम लाखो users है ज्यादा से जयदा लोग shemrush के paid tool को use करते है बड़ी बड़ी कम्पनी भी Shemrush Tool का इस्तेमाल करते है इस Tool का इस्तेमाल Website के लिए सबसे बढ़िया Options है चाहे आपकी Website किसी भी Language में क्यों ना बनी हो लेकिन इस Tool का इस्तेमाल करना मेरे हिसाब से सबसे अच्छा Option है।

SEMrush Tools

1. Keywords Research Tool

SEMrush Tool की मदद से आप Keywords Research कर सकते हो। इस Tool की मदद से आप किसी के लिए भी Best Performing and Profitable Keywords Research कर सकते हो और इस टूल की मदद से आप अपने Website के लिए नय Topic Search कर सकते हो।

2. Competitors Analysis Tool

ज्यादातर लोग SEMrush Tool का ही इस्तेमाल करता है और इस Tool की मदद से आप अपने Competitor पर हमेशा नजर रख सकते हो और अगर आप ये भी जानना चाहते हो की आपके Competitor Website पर कोन – कोन से ऐसे Keywords है जिनकी मदद से Traffic उनकी Website पर आ रहा है ये भी आप SEMrush Tool का इस्तेमाल करके के जान सकते हो।

3. Site Audit Tool

SEMrush Tool की मदद से आप अपने Website को Analyze कर सकते हो और ये भी जान सकते हो की आपकी वेबसाइट में क्या Problem है जैसे ही आप Site Audit option में अपना Domain Name Enter करोगे वैसे ही आपकी Website की सारी Information show होने लग जाएगी और आपकी Website में जो भी Problem होगी वो शो होने लग जाएगी। आपकी वेबसाइट की problem को Tool 3 Category में Devide कर देगा जैसे की -Issue , Errors , और Warning. और अगर आपकी ये तीनो Problem Solve हो जाती है तो आपकी Website Google Search Engine में रैंक कर जाएगी।

4. Backlink Checker Tool

इस Tool की मदद से आप Backlink भी Check कर सकते हो और पता लगा सकते हो की वेबसाइट पर कितने Backlink है किसी भी Website की Ranking के लिए Backlink का होना बहुत Important है और अगर आपकी कोई न्यू Website है और आप नई वेबसाइट के लिए ज्यादा से ज्यादा Traffic चाहते हो तो आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बना सकते हो।

5. Keyword Gap Analysis Tool

Shemrush Tool New Website के लिए काफी काफी साबित होता है Shemrush Tool मै आपको competitive Domain और अपने Domain को भी डालना होता है Domain को डालने के बाद जो Keywords Rank करेंगे उस keywords की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

Advantage of SEMrush Tool

1. SEMrush Tool की मदद से आप वेबसाइट को बहुत अच्छी तरह से Check कर सकते हो।
2. SEMrush Tool की मदद से आप Keywords भी बहुत आसान तरीके से Research कर सकते हो।
3. SEMrush Tool की मदद से आप ये भी जान सकते हो की किस -किस Website ने कोन कोन से Paid ad का use किया है।
4. SEMrush Tool की मदद से आप ये भी जान सकते हो की Website ने Backlink कहा से लिए है।और आप भी उस Website से Backlink ले सकते हो।
5. SEMrush Tool की मदद से आप अपनी Website की हर Movement का पता लगा सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *