SEO क्या है ?( What is SEO )
SEO का पूरा नाम Search Engine optimimization होता है SEO एक ऐसी टेक्नीक होती है जिसकी मदत से हम अपने पोस्ट को serach इंजन में टॉप position पर रैंक करवाते है और जब कोई पोस्ट google जैसे search engine इंजन मैं first position पर रैंक कर जाता है | तब हमारी website या blog पर अधिक से अधिक traffic आने लगते है
SEO क्यों जरुरी है ?
SEO इसलिए जरुरी होता है के अगर किसी की अपनी वेबसाइट है GOOGLE मैं रैंक नहीं कर रही है तो वेबसाइट को optimize करके उस वेबसाइट का seo करते है ताकि वेबसाइट गूगल या फिर other search इंजन मै रैंक करने लगे है जब वेबसाइट गूगल मैं रैंक करने लगती है तब वेबसाइट पर traffic भी आने लगता है और users भी आने लगते है SEO की Help से हम Website या Blog की सही जानकारी लोगो तक पहुंचाते है इसलिए किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करना बहुत जरुरी है जब किसी वेबसाइट का SEO करते है तब वेबसाइट GOOGLE मैं रैंक करने लगती और वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है और businees भी grow होने लगता है.
SEO कितने प्रकार के होतेहै ?
On Page SEO
Off Page SEO
Technical SEO
On Page SEO क्या है ?
On Page SEO – On Page SEO मैं हम अपनी वेबसाइट को Optimize करते है
1. Website या Blog के Content Optimize करना
2. Keywords Research Karna
3. Keywords Optimize करना
Keywords Research Karna
जब भी हम अपने blog के लिए article लिखते है उससे पहले हम ऐसे keywords को search करते है जिसे गूगल में ज्यादा search किया जाता है और उस keywords पर रैंक किया जा सके | ऐसा जरुरी इसलिए है यदि हम बिना keywords search के article लिखते है आर्टिकल के रैंक होने की कम उम्मीद होती है |
Keywords Reaserach के कई tools है जिनका उपयोग किया जाता है
Google Keywords Planners
Ahref
Shemrush
इस tools की मदत से किसी भी कीवर्ड्स की traffic और compettion देखी जाती है
Content Create करना
Content create करते समय quality content का ध्यान रखना। इसमे केवल वही चीज़े रखना जिसे audience पढ़ सके.
Keywords Optimization करना
ताकि हमारा content उस keywords के लिए optimize हो जाये
इसमे हमें tittle , tags , headding और url structure में keywords सही तरीके optimize करके डालना है.
Off Page SEO क्या होता है ?
Off Page SEO वेबसाइट की रैंकिंग boost करने के लिए करते है off page seo मैं हमें कोई वेबसाइट के अंदर बदलाब नहीं करने होते है
Off Page SEO के लिए हम website की कुछ ऐसी activity करते है जिसे वेबसाइट की Authority और Reputation Increase होती है जैसे की Backlink बनाना – इसमें हम एक वेबसाइट को दुसरे वेबसाइट से link करते है Backlink बनाने के कई तरीके होते है जैसे Bookmarking, Social Sharing , Guest Post , Profile Creation , Blog Post , Article Post , Backlink बनाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाइये के जिस साइट पर हम लिंक बना रहे है उस sites की quality अच्छी होनी चाइये ताकि इसका negative response ना पड़े.
Technical SEO क्या है ?
Page speed – आपकी website का Page speed अच्छी होनी चाइये ताकि users आपकी website पर रहे अगर page स्पीड अच्छी नही रहेगी तो users किसी और के वेबसाइट पर चला जायेगा। अपने website की पेज की speed आप google page insight मे चेक करे।
Mobile Friendly Site – आपकी वेबसाइट मोबाइल frindly होना चाइये ताकि मोबाइल में आपकी sites अच्छी दिखनी चाइये।
Https – यहं एक प्रकार का secure protocol है by default site http पर चलती है इसके लिए आपको SSL install करना पड़ेगा जो की जरुरी है और आपकी वेबसाइट सेफ रहेगी।
Robots Txt File – यह एक प्रकार की txt file है जो website के अंदर होती है यह file search इंजन को बताता है की website के किस page crawl करना है या नहीं।