What is Sitemap ? (Sitemap क्या है?)
Sitemap एक XML File है जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट पर pages, videos, images और other files की जानकारी आप सर्च इंजन को देते हो जिसके कारण सर्च इंजन के bots आपकी की वेबसाइट या others files को आसानी से Crawl कर सकता है। Sitemap गूगल को बताता है की आपकी वेबसाइट मैं कौन से pages आपके लिए महत्वपूर्ण हैं और हमारी वेबसाइट के pages की जानकारी देता है की वेबसाइट के पेज कब open हुआ है और वेबसाइट पर last update कब हुआ है और वेबसाइट के pages किसी और language है इस तरह की जानकारी हमें बताता है ।
एक अच्छा sitemap आपकी वेबसाइट के लिए एक roadmap की तरह काम करता है sitemap गूगल को आपके सारे important pages तक ले जाता है यह seo के काफी अच्छा होता है क्यों की वो आपके सारे आवश्यक pages को जल्दी से जल्दी खोजने की आज्ञा देता है। भले की आपकी वेबसाइट की linking सही ना हो ।
XML Sitemap और HTML Sitemap मैं क्या अंतर है
XML sitemap और HTML sitemap मै काफी अंतर है XML sitemap सर्च इंजन के लिए बनाया है और HTML sitemap Readers और users के लिए बनाया है और visitors के pages को ढूंढ़ने के लिए html sitemap का इस्तेमाल किया जाता और आपकी वेबसाइट के user experience को बहुत अच्छा बनाता है और HTML sitemap मैं anchor link का होना जरुरी होता है और ये बताता है की आपकी वेबसाइट सर्च इंजन द्वारा crawl की जा सकती है ।
1. Image Sitemap
Image content के indexing को अच्छा बनाने के image sitemap का इस्तेमाल किया जाता है ।
2. Video Sitemap
Image Sitemap की तरह आप video का भी XML sitemap submit करे। video को गूगल Search में अच्छा रैंक देने मै मदद करता है ।
3. Google News Sitemap
Google news को आप sitemap से Register कर सकते हो। Google News Sitemaps किसी Site पर Specific News के बारे metadata के साथ जानकारी देता है ।
Blog के लिए Sitemap कैसे बनाये?
आप Wordpess और Blogger पर भी आसानी से sitemap create कर सकते हो। गूगल सर्च console में Sitemap कैसे submit करेंगे इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे है।
1. WordPress में Sitemap कैसे बनाये ?
WordPress में sitemap Generate करने के लिए बहुत सारे plugin होते है wordpress में Yoast SEO का plugin install करे और WordPress में sitemap automaticaly बन जायेगा। Yoast SEO Plugin आपको XML sitemap बनाने आपकी सहायता कर सकता है ।
Setp-1: Yoast SEO plugin को Install और Activate करें.
Step 2: Left side में जो menu है आप SEO मैं जाकर General पर click करें.
Step 3: General मैं आप Features में click करें और नीचे XML sitemaps के switch Buton को On करने के बाद Save changes पर क्लिक करें.
Step 4: XML sitemaps के पास जो प्रश्न चिह्न (?) है उस पर क्लिक करें. ‘See the XML sitemap‘ पर क्लिक करके अपने blog का sitemap देख सकते हैं
Step 5:Step 5: blog का sitemap मकुछ इस तरह से देखेगाऔर आपको sitemap के URL को copy करना है और Google Search Console मै submit करना है
2. Blogger में Sitemap कैसे बनाये ?
अगर कोई Blogspot subdomain blog और custom domain के साथ blogger use कर रहे हो। इन दोनों के लिए आप sitemap generate कर सकते हो।
Step –1: आप Sitemap Generator tool अपने browser में open करें और अपने blogspot का Home page URL Submit करें।
Step -2 : Generate Sitemap button पर Click करें और Tool के मदद से आपका Sitemap generate हो जायेगा।