What is Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?) इसके क्या फायदे है ?

आपको हम आज Social media marketing के बारे में बताएँगे क़े Social Media Marketing क्या होता है और यह मार्केटिंग कैसे करते है और Social media marketing के क्या फायदे होते है Social media marketing आज के समय का एक अहम् हिस्सा बन चूका है। अब चलो बात करते है social media marketing कैसे करते है

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Facebook, Twitter, Instagram पर एक्टिव रहते है अपने Brand और प्रोडक्ट को pramote करने के लिए Social Media सबसे Best Platform है और सबसे ज्यादा users Social Media के जरिये आते है। और आप अपने Buisness के Reach को भी बढ़ा सकते हो और Lead भी 2 गुना ज्यादा Generate कर सकते है।


अगर आपने अभी तक social media पर Register नहीं किया है जल्दी से जल्दी Social media पर आप अपना register करे और social media का अपने बिज़नेस के लिए उपयोग करे और आपके बिसनेस की Brand Value बढ़ेगी और Customer की Reach भी बढ़ेगा। अपने बिसनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना शुरू करे।

Social Media के जरिये आप अपने pramote की Remarketing भी कर सकते हो। यहाँ पर आप अपने Brand और प्रोडक्ट को pramote करने के साथ साथ वेबसाइट और ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो। Social Media Pramotion के जरिये आपके ब्लॉग की Authority भी बढ़ती है। अगर आपके ब्लॉग का content अच्छा है तो visitors सीधे गूगल से आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अच्छा मिलेगा और आप अच्छा खासा पैसा भी earn कर सकते हो।

Social Media Marketing  से अपने बिज़नेस को कैसे सफल बनाये ?

1. अपने कार्य पर Focus करें ?

अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना चाहते हो तो उसे प्रमोट करो अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा कॉन्टेंट होगा तो ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आएगी और रीच भी बढ़ेगी।

2. अपने Product की Quality को हमेशा बेहतर बनाये ?

आपको हमेशा अपने Product पर ध्यान देना चहिये। अगर आपने अच्छा Product सोशल मीडिया पर शेयर किया है उस product को customer को मंगवा सकता है अगर आपका product अच्छा नहीं होगा तो आपके brand value पर बहुत बुरा असर पड़ेगा ।

3. अपने Product की Brand Value बनायें

अगर आप पुरे दिन अपने Product को सोशल मीडिया पर शेयर करते हो तो ऐसे में लोगो को परेशानी होती है अपने प्रोडक्ट शेयर करने का आपका एक समय रखना चाईए और अच्छा कॉन्टेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाइये और आपके प्रोडक्ट की brand value बढ़ेगी और अगर आपका प्रोडक्ट सही नहीं तो लोग आपको follow नहीं करेंगे।

4. आप अपने Followers को हमेशा उत्तर दीजिये ?

अगर सोशल मीडिया पर कोई आपको मैसेज करता तो आप उसका answer करो और कस्टमर का आपके उपर trust बढ़ेगा।

5. Social Media Pages पर Active रहें ?

आपको अपने सभी Social Media Page पर एक्टिव रहना चाइये। जब आप अपने सोशल मीडिया पेज पर कोई content पोस्ट करते हो तो आपके पोस्ट पर कमेंट आएंगे और आपको सारे सभी comment का उत्तर देना चहिये।

6. Social Media पर काम करते समय हमेशा धैर्य रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *