Website से पैसे कैसे कमाए ? ( How to Earn Money From Website? )
आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की आप वेबसाइट से पैसे कैसे कमाय। अगर आप वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े। यहाँ में आपको वेबसाइट से पैसे कैसे कमाया जाता है इसके बारे में बताउगा।
Website से पैसे कमाने के कुछ तरीके है इसके बारे में आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हु।
1 – Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हो।
Affiliate Marketing किसी भी वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Marketing के द्वारा Website के Owner अपनी वेबसाइट से हर महीने लाखो रुपया कमाते है Affiliate Marketing स्टार्ट करने के लिए आपको पहले किसी Company का Affiliate Program मिल जायेंगे और फिर आप Affiliate Program को Join करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। आप पैसा कैसे कमाओगे मै बताता हु जब Affiliate Program से Join हो जाओगे तब वह आपको एक लिंक देगा। और जब आपके उस दिए हुए लिंक पर Visitors क्लिक करके कुछ सामान खरीदेगा तब आपको उस ख़रीदे हुए सामान का कुछ Comission मिलेगा और इस तरह से आप Affilate Marketing से पैसा कमा सकते हो।
2 – आप Google AdSense के द्वारा पैसे कमा सकते हो।
आप अपनी Website में Google AdSense के Ads Show करा के पैसा कमा सकते हो। अगर कोई आपके वेबसाइट में Google Adsense के दिखाए हुए Ads पर क्लिक करता है तो आपको इस तरह से पैसे मिलेंगे और अगर आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप वेबसाइट से महीने के लाखो रूपए की कमाई कर सकते हो।
3 – आप Website पर Review लिखकर भी पैसा कमा सकते हो।
आपकी Website जिस Category पर बनी हुई है आप उस Category से Related Product का Paid Review लिखकर अपनी Website से आप पैसा कमा सकते हो। Paid Review लिखने के लिए आप खुद से भी किसी दूसरी कंपनी से Contact कर सकते हो।
4 -आप Sponsored Post को Accept करके पैसे कमा सकते हो।
जब कोई Company आपको अपने Product का Sponsor करने को कहती है और आप उसके Product की जानकारी अपनी वेबसाइट पर बताते हो तो उसे Sponsored Post कहा जाता है जब आपकी वेबसाइट बहुत ज्यादा Popular हो जाएगी तब आपको Sponsor Post के लिए बहुत सारी Company के ऑफर आएंगे। इस तरह से आप Sponsored Post लिखकर पैसे कमा सकते हो।
5– आप Website पर E-Book बेचकर पैसे कमा सकते हो।
आप E -Book से भी पैसे कमा सकते हो। E-Book का मतलब होता है Electronic Book. यह एक प्रकार की Digital Book होती है E -Book को Mobile और Computer मैं पढ़ा जाता है।
6-आप अपनी Website से Service देकर पैसे कमा सकते हो।
आप अपनी वेबसाइट से Service देकरभी पैसा कमा सकते हो। अगर आप Digital Marketing की Job करते हो तो आप खुद की अपनी Digital Marketing के वेबसाइट बनाकर SEO , SMO , PPC , SMM ,Website Design और वेबसाइट Development की सर्विस आप दूसरे लोगो को देकर पैसे कमा सकते हो। और अगर आप Blogger है तो Content Write करके भी पैसा कमा सकते हो।
7-आप Freelancer काम करके Website से पैसा कमा सकते हो।
अगर आप किसी Category में Expert है आप अपनी Category से Related Skills पर Freelance में काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
8 –Guest Post Accept करके पैसा कमा सकते हो।
अगर आपकी Website की Domain Authority High है तो आप Guest पोस्ट करके भी पैसा कमा सकते हो। क्योकि Guest Post करने से उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और Populirity बढ़ेगी।
9- Website से Backlink देकर पैसा कमा सकते हो।
आप अपनी वेबसाइट पर दूसरे Website को Backlink देकर पैसा कमा सकते हो अगर आपकी वेबसाइट की Authority अच्छी होगी तभी आप Backlink बेच पाओगे अगर आपकी Website की Authority अच्छी नहीं होगी तो आप Backlink नहीं बेच पाओगे। अगर आपकी Website की Authority अच्छी रहेगी तभी दूसरे वेबसाइट के Owner आपसे Backlink लेने के लिए Contact कर सकेंगे।
10- खुद का Product बेचकर Website से पैसे कमा सकते हो।
अगर आपके पास अपना खुद का कोई Product है तो वेबसाइट बनाकर Product को List करके आप Website के द्वारा अपने Product को बेच सकते हो और इस तरह से आप वेबसाइट के द्वारा आप अपने Product को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
आपने क्या सीखा।
में आशा करता हु की अभी तक मैंने आपको जो समझाया वो आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए और अगर आपको कुछ नहीं समझ मै आ रहा है तो निचे Comment Box मै लिखकर बताये। धन्यवाद्।