WordPress मैं Website कैसे बनाये ? और इसे बनाने में खर्चा कितना लगता है
आज हम आपको बताते है की WordPress में वेबसाइट कैसे बनाये। आप बिलकुल जगह पर आये है यहाँ मै आपको बताऊंगा की WordPress में वेबसाइट design कैसे करे वो भी step by step . वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है अगरआपको थोड़ा सा knowledge है अगर आप कुछ नहीं जानते हो तो यह बहुत मुश्किल काम है और आपको वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आएगा और क्या क्या set up करना होता है ये सब मैं आपको बताऊंगा।
Website बनाने के लिए सबसे अच्छा Platform कौन सा है?
Market मै वेबसाइट बनाने का बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन में आपको WordPress मै कैसे वेबसाइट बनाते है और WordPress.org का कैसे use करते है इसके बारे में आपको बताऊंगा। WordPress.org एक popular CMS है WordPress का आप किसी भी तरह का वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे की आप Ecommerce की वेबसाइट भी बना सकते हो और WordPress का इस्तेमाल आप ब्लॉग के लिए भी कर सकते हो।
WordPress एक Free Open Source Software है लेकिन आपको WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए एक Domain और Web hosting की जरुरत पड़ेगी ।
WordPress में Website बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए?
WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरुरत पड़ेगी
Domain Name आपकी वेबसाइट का या फिर बिज़नेस का नाम है
Web Hosting – वेबसाइट को चलाने के Web Hosting की जरूरत पडती है। यहाँ पर आपकी वेबसाइट के सभी files store होती है। Web Hosting बहुत सी कम्पनी provide करती है जैसे की आप Godady , Hostinger , Bluehost
WordPress पर Website बनाने में कितना खर्च लगता है?
जैसा की मैंने कहा है WordPress एक Free Open Source Software है यहाँ पर आपका domain और hosting का खर्चा होता है में आपको कम ammount से वेबसाइट start करने की सलाह दूंगा जब आपकी वेबसाइट को google के अंदर pupularirty मिलने लगेगी तो इसमें आप बहुत से features add कर सकते हो। इस तरह आप कम बजट में अपनी वेबसाइट स्टार्ट कर सकते हो
Website के लिए Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे?
Step – 1. सबसे पहले आप Bluehost की वेबसाइट पर जाये और वहा आपको Hosting पर क्लिक करना और फिर उसके बाद आपको Linux Hosting पर क्लिक करना है ।
Step-2. यह आपको Price वाले page पर ले जायेगा
Step-3. जो आपको अच्छा Plan लगा है उसको को Select करे buy now बटन पर लिक्क करें। अब यह आपसे पूछेगा की आपके पास पहले से अपना कोई domain है।
Step- 4. आपको No बटन पर क्लिक करना है और अपना doman का नाम enter करना है अगर आपको। . COM का domain लेना है तो आप। . com पर क्लिक करे और अगर आपको दूसरे extension का domain चाइये तो आप दूसरे extension पर क्लिक करे।पर क्लिक करना है और अपना doman का नाम enter करना है
Step- 5. अब आप checkout option पर क्लिक करे।
Step- 6. Checkout option पर क्लिक करते ही order summary वाले page पर लेकर जायेगा वहा से आप domain और hosting का एक साथ payment कर सकते है।
Step – 7.अब आपको Bluehost पर Account Create करने के लिए आपको अपनी Detailed Fill करना है जैसे Name ,Address , Email आदि और अकाउंट बनते ही आपका Page Payment Option पर Redirect हो जायेगा। आपको वहा से एक ईमेल मिलेगा और Email से cPanel का Detail मिल जायेगा और आप Bluehost account में sign करके cPanel में जा सकते है।